छत्तीसगढ़
CG: पुष्पा मूवी की स्टाइल में गांजा की तस्करी, चेकिंग के दौरान चढ़ गए पुलिस के हत्थे, कीमत 10 लाख रुपए के करीब

रायगढ़। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन सहित 50 किलो गांजा जब्त किया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन तस्करों को रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लॉक के डोंगरिपाली थाना प्रभारी जितेंद्र ऐसेया के मार्गदर्शन में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा है। पुलिस ने एक संदेहास्पद पिकअप वाहन की तलासी ली जिसमें गुप्त चेम्बर बनाकर 50 किलो गांजा पकड़ा गया है। ये तस्कर पुष्पा मूवी की स्टाइल में गांजा लेकर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गांजा ओड़िसा से लाया जा रहा था। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजा से भरा वाहन को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।