देश - विदेश

Death: मंत्री की मौत, पानी में गिरा कैमरामैन, बचाने के लिए कूदे, पत्थर से सिर टकराया, दोनों की मौत

नई दिल्ली। (Death) जिनिचेव आर्कटिक क्षेत्र में एक सिविल डिफेंस एक्सरसाइज में हिस्सा लेने पहुंचे रूस के आपातकालीन मंत्री येवगेनी जिनिचेव की हादसे में मौत हो गई. एक्सरसाइज के दौरान कैमरामैन पानी में गिरा. जिसे बचाने के लिए वो भी पानी में कूद गए. जिसकी वजह से उनका सिर पत्थर से जा टकराया. उसकी भी हादसे में मौत हो गई.

रिपोर्ट्स के अनुसार, (Death) कैमरामैन अचानक ऊंचाई से फिसला और बर्फीले पानी में जा गिरा. ये देखकर उसे बचाने के लिए जिनिचेव ने फौरन पानी में छलांग लगा दी. लेकिन पानी में गिरते ही उनका सिर किसी पत्थर से टकरा गया और उनकी मौत हो गई. वहीं रूसी मंत्री जिस कैमरामैन को बचाने के लिए पानी में कूदे थे, जान चली गई.

रूसी मीडिया ने कहा कि दुर्घटना उत्तरी साइबेरिया में पुटोराना नेचर रिजर्व में किताबो ओरोन जलप्रपात पर हुई, जो नोरिल्स्क से लगभग 165 किमी (100 मील) पश्चिम में है. कैमरामैन का नाम अलेक्जेंडर मेलनिक (63) है.

(Death) इस हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) ने दुख जताया है. वहीं जिनिचेव के मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें अफसोस है कि जिनिचेव अपने कर्तव्य को निभाते हुए शहीद हुए. बताया गया कि वो आर्कटिक क्षेत्र के नोरिल्स्क में एक ड्रिल में शामिल हुए थे. इस ड्रिल में सिविल और सेना की यूनिट्स भाग लेती हैं. इसी दौरान एक शख्स की जान बचाते हुए उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी

Related Articles

Back to top button