Chhattisgarh में डरा रहे मौत के आंकड़े, आज 181 मरीजों ने गंवाई जान, मिले 15625 नए मामले

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 15625 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 15830 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। (Chhattisgarh) जबकि इलाज के दौरान 181 संक्रमितों की मौत हो गई है।

(Chhattisgarh) आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें रायपुर से 2225, दुर्ग से 1679, बिलासपुर से 1330, बलौदाबाजार से 1036, रायगढ़ से 998, कोरबा से 990, जांजगीर-चांपा से 985, राजनांदगांव से 825, बालोद से 413, बेमेतरा से 200, कबीरधाम से 279, धमतरी से 472, महासमुंद से 450, गरियाबंद से 347, मुंगेली से 379, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 209, सरगुजा से 636, कोरिया से 329, सूरजपुर से 268, बलरामपुर से 230, जशपुर से 393, बस्तर से 220, कोंडागांव से 112, दंतेवाड़ा से 48, सुकमा से 24, कांकेर से 473, नारायणपुर से 23, बीजापुर से 48 मरीज शामिल हैं।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला 5 लाख 74 हजार 299 हो गया है। जिसमें से 1 लाख 25 हजार 688 एक्टिव मामला है। वहीं 4 लाख 42 हजार 337 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 6274 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version