महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी, कहा- ‘जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद है, वहां जाएं

‘
मुंबई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में एक चुनावी जनसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि ‘जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद हैं, वहां जाएं।’ योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र की तेओसा विधानसभा सीट पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए सवाल किया कि भारत के अंदर कौन सा ऐसा भारतीय होगा जो राम को न मानता हो, जो बजरंग बली को न मानता हो। बता दें कि योगी ने बुधवार को महाराष्ट्र में कई जनसभाओं को संबोधित किया और कई अहम मसलों पर विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी को घेरा और उसे ‘महा अनाड़ी’ करार दिया।
‘आज राम नवमी की शोभा यात्रा प्रतिबंधित की जाती है’
बीजेपी के फायरब्रांड लीडर योगी ने कहा, ‘याद करिए जब बजरंग बली रहे होंगे त्रेता युग में, तब तो इस्लाम नाम की कोई वस्तु ही इस धरती पर नहीं थी। आज अगर बजरंग बली की हनुमान चालीसा का पाठ हम कर रहे हैं, राम नवमी की कोई शोभा यात्रा निकाल रहे हैं, तो उसको प्रतिबंधित किया जाता है, उसको रोका जाता है कई कारणों से। और जिन्हें बजरंग बली पसंद नहीं हैं, उन्हें जो पसंद हैं, वहां जाएं। भारत के अंदर कौन सा ऐसा भारतीय होगा जो राम को न मानता हो, जो बजरंग बली को न मानता हो।’