देश - विदेश

Farmer Protest: तोमर बोले- कानून वापस नहीं लेंगे, किसानों ने कहा-वापस तो लेना होगा

नई दिल्ली। (Farmer Protest) कृषि कानून के विरोध में बैठे किसान संगठनों का आज 51वें दिन भी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन जारी है। सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के लागू करने पर रोक लगा चुका है, इसके बावजूद किसानों का धरना प्रदर्शन और तेज़ होता जा रहा है। (Farmer Protest) इस बीच, प्रदर्शनकारी किसानों और सरकार, दोनों के लिए शुक्रवार का दिन अहम होने जा रहा है। आज राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और सरकार के बीच 9वें दौर की वार्ता होगी।

(Farmer Protest) 9वें दौर की बातचीत में सरकार और किसानों के बीच तीनों कानूनों को लेकर गतिरोध अभी बना हुआ है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम तीनों कानूनों को वापस नहीं लेंगे, लेकिन हम संशोधन करने को तैयार है। जबकि बैठक में किसानों ने सख्त रुख अपनाया और कहा कि तीनों कानून तो वापस लेने पड़ेंगे उससे कम हम मानेंगे नहीं।

Related Articles

Back to top button