छत्तीसगढ़

Modi सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ-कांग्रेस

शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। बजट में किसान, आम आदमी, गरीब महिलाओं एवं वंचित वर्गों के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं है। बजट में रोजगार के नए आंकड़े पेश किए गए हैं परंतु इसकी कोई ठोस कार्ययोजना नहीं बनाई गई है। इसका हश्र भी 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष के वादे जैसा ही होगा। साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने वाला वादा भी मोदी सरकार ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया। MSP गारंटी की भी चर्चा नहीं है। यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला उद्योगपतियों की जेब भरने वाला एवं आमआदमी,किसान,मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट साबित होगा।

Related Articles

Back to top button