जगदलपुर

Death of cows: 6 मवेशियों की मौत, 12 बीमार, आखिर कौन है जिम्मेदार?

बासकी ठाकुर@जगदलपुर. (Death of cows) आड़ावाल जनपद के माड़पाल गांव में देर रात फिर 4 मवेशियों की मौत हो गई है.

जा रहा है कि बीती रात इन मवेशियों की तबीयत बिगड़ने लगी,

जिसके बाद इन्होंने दम तोड़ दिया.

इधर माड़पाल में पिछले 2 दिनों में 10 मवेशियों की मौत हो चुकी है,

(Death of cows)जबकि 8 से अधिक मवेशी अब भी गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज जारी है.

6 मवेशियों की मौत, 12 बीमार, पशु चिकित्सा विभाग पर गलत टीकाकरण का आरोप माड़पाल गांव में 6 मवेशियों की

मौत के बाद ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों पर गलत टीकाकरण किए जाने का आरोप लगाया था.

मवेशियों के मालिकों ने आरोप लगाया था कि पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ने बीमार मवेशियों की जगह स्वस्थ

मवेशियों का टीकाकरण किया था,

(Death of cows)जिनमें से 6 मवेशियों की मौत हो गई,

जबकि 12 से अधिक मवेशी गंभीर रूप से बीमार हो गए.

जानकारी लगने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने कैंप लगाकर सभी गंभीर रूप से बीमार मवेशियों का इलाज भी किया,

लेकिन बुधवार देर रात 4 और पशुओं ने दम तोड़ दिया.

Raipur news: श्री दूधाधारी मठ पहुंचे खाद्य मंत्री,  संत एवं महात्माओं की सेवा कार्य को देखकर हुए प्रभावित

स्किन डिसीज होने की बात कह रहे पशु चिकित्सक एक तरफ पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी मवेशियों की मौत के

पीछे स्किन डिसीज बता रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ मवेशियों के मालिक आरोप लगा रहे हैं कि विभाग के चिकित्सकों ने गलत टीकाकरण किया है.

जिस वजह से स्वस्थ मवेशियों की तबीयत खराब होने के बाद उनकी मौत हो रही है.

Disclosure: महिला की हिम्मत तो देखो! फर्जी ASI बनकर बिना मास्क लगाए लोगों का काटती थी चालान, ऐसे खुला पोल

मवेशियों के मालिकों ने मामले की जांच की मांग की है.

फिलहाल बीमार मवेशियों का इलाज जारी है और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

इधर 2 दिनों में माड़पाल ग्राम में 10 मवेशियों की मौत के बाद पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है.

मवेशियों के मालिक शासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं

 

 

Related Articles

Back to top button