देश - विदेश

Death of Children: मोहल्ला क्लीनिक में बच्चों को पिलाई खांसी की दवाई, 16 बच्चे अस्पताल में भर्ती, 3 की मौत

नई दिल्ली। (Death of Children) स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (डीजीएचएस) ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक मोहल्ला क्लीनिक में कथित तौर पर खांसी की दवाई पीने से तीन बच्चों की मौत हो गई।

कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में कुल 16 बच्चों को भर्ती कराया गया, जिनमें से तीन की मौत हो गई।

Bijapur: नगरीय निकाय चुनाव 2021 भोपालपट्टनम, भैरमगढ़ में मतदान जारी, कलेक्टर व एसपी ने किया केंद्रों का निरीक्षण

जांच रिपोर्ट के अनुसार, कलावती सरन चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, नई दिल्ली में डेक्सट्रोमेथॉर्फन से हुई पॉइजिनिंग के 16 मामले सामने आए, जिनमें से तीन बच्चों की अस्पताल में मृत्यु हो गई है। इन बच्चों को दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक द्वारा डेक्सट्रोमेथॉर्फन दवा निर्धारित की गई थी और इस दवा को सख्ती से बच्चों के लिए अनुशंसा नहीं किया जाता है। दवा का निर्माण ओमेगा फार्मास्यूटिकल्स द्वारा किया गया था ..।

Chhattisgarh में शासकीय क्षेत्र में फूड इररेडियेशन प्लांट होगा स्थापित, किसानों को मिलेगा अधिक लाभ

पत्र में, डीजीएचएस ने दिल्ली सरकार से सभी औषधालयों और मोहल्ला क्लीनिकों को चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डेक्सट्रोमेथॉर्फन नहीं लिखने के लिए नोटिस जारी करने को कहा है। डीजीएचएस ने सार्वजनिक हित में डेक्सट्रोमेथॉर्फन को वापस लेने का भी सुझाव दिया है।

Related Articles

Back to top button