Mahasamund: पुलिस विभाग के जाबांज ASI की मौत,हुडदंगियों को रोकने गए और आया हार्टअटैक, SP बोले- पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही

मनीष@महासमुंद। पुलिस विभाग ने अपने एक जाबांज ASI विकाश शर्मा को खोया।
शनिवार 19 मार्च की रात करीब 8.30-9.00 बजे के आसपास PWD क्लबपारा निवासी एएसआई विकास शर्मा के घर के पास कुछ लोगों के द्वारा हुडदंग किया जा रहा था. जिसको रोकने के लिए विकास शर्मा घर के बाहर आकर उनको समझाने लगा इस दरमियान विकास शर्मा गिर पड़ा. जिसे तुंरत नगर के एक निजी नर्सिंग होम में उपचार के लिए लाया गया. डाक्टरों के अथक प्रयास के बाद भी विकाश शर्मा को बचाया नही जा सका।
इस बात की जानकारी पुलिस विभाग के आलाधिकारी को होने पर नर्सिंग होम में पहुचें। इस मामले में आगे की जाँच पड़ताल की जा रही है । इस मामले पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया है कि हुए इस घटना पर सभी पहुलओं की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.