
नितिन@रायगढ़। शहर के मध्य से गुजरने वाली मुंबई हावड़ा मुख्य रेल लाइन में किसी अज्ञात ट्रेन की ठोकर से शाम 4 बजे एक व्यक्ति को मौत होने की सूचना पर जीआरपी पुलिस रायगढ़ ने जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक का नाम सियाराम निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी कबीर चौक नवापारा जुट मिल चौकी बताया है। घटनास्थल पर पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करने के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए kGH अस्पताल भेज दिया । इसी बीच मृतक के परिजनों को जीआरपी पुलिस ने घटना की सूचना दे दी। फिर मृतक के परिजन शव लेने जिला अस्पताल आ पहुंचे। मृतक पेशे से राजमिस्त्री बताया जा रहा है।। जो सारंगढ़ से आकर यहां परिवार सहित रह रहा था।