देश - विदेश
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस: ‘गला दबाने और दम घुटने से हुई थी मौत’, CBI की चार्जशीट में…

कोलकाता: आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप मामले में सीबीआई की चार्जशीट में कई अहम बातें सामने आई हैं। सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, पीड़िता का पोस्टमार्टम हत्या के 12 घंटे बाद शाम 6:10 बजे हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गला दबाने और दम घुटने से पीड़िता की मौत हुई।
चार्जशीट में कहा गया है कि पीड़िता के साथ जबरन रेप हुआ। आरोपी के शरीर पर चोट के 5 निशान मिले थे। सीसीटीवी फुटेज के हिसाब से आरोपी 9 अगस्त की सुबह 4:03 बजे सेमिनार हाल में घुसा और 4:32 बजे बाहर निकला। रॉय की जींस और जूतों पर पीड़ित का खून पाया गया। अपराध स्थल पर मिले उसके बाल और ब्लू टूथ कान का टुकड़ा उसके मोबाइल फोन के साथ सिंक हो गया। लार/वीर्य/छोटे बाल/डीएनए विश्लेषण से पता चला कि संजय रॉय आरोपी है