क्राईम

पिता की हत्या का बदला ‘मौत’..टंगिया मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

बिलासपुर। पड़ोस में रहने वाले 3 लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी..बताया जा रहा है कि..पिता की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया…मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद दो युवकों को हिरासत में लिया है.. वहीं, एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है…जानकारी के मुताबिक बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र के ग्राम लगरा निवासी छतराम केंवट रोजी-मजदूरी काम करता था। बीते सोमवार को उसके पड़ोसी जितेंद्र केंवट, धर्मेंद्र केंवट और हेमंत केंवट ने उसे रोककर घेर लिया..और तुरंत उस पर टंगिया से हमला कर दिया..इस हमले में उसके गले पर गंभीर चोंटे आई है..जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया…इधर घटना की सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र केंवट और उसके भाईयों से छतराम का विवाद चल रहा था..इसके आधार पर पुलिस की टीम ने गांव में घेराबंदी कर हेमंत केंवट और धर्मेंद्र को पकड़ा। वहीं जितेंद्र पुलिस को चकमा देकर भाग निकला….

Related Articles

Back to top button