StateNewsदेश - विदेश

सिंगर पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

दिल्ली। हरियाणा के बरोदा गांव में मशहूर हरियाणवी गायक मीता बरोदा पर उनके ही गांव के एक युवक मंजीत ने फायरिंग कर दी। घटना उस वक्त हुई जब मीता अपने चचेरे भाइयों के साथ गांव के एक प्लॉट पर मौजूद थे।

क्या हुआ?

गाड़ी से उतकर मंजीत अकेला मीता के पास पहुंचा, गाली-गलौच शुरू कर दी। जब बहस बढ़ी तो मंजीत ने पिस्तौल निकाली और पहले हवाई फायर किया, फिर मीता पर गोली चलाई। मीता झुक गए, जिससे वे बाल-बाल बच गए। तीसरा फायर मिस हो गया।

इसके बाद मीता और उनके भाइयों ने मंजीत से हथियार छीनकर उसकी धुनाई कर दी। मंजीत मौके से भाग गया। इस पूरे मामले में बरोदा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

हमले की वजह क्या है?

मीता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान वह निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. कपूर नरवाल के कार्यक्रम में गाने गए थे और मंच से उनके समर्थन की अपील भी की थी। मंजीत कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक था और इसी बात को लेकर उसे नाराज़गी थी।

ज़मीन सौदे को लेकर भी विवाद

मीता ने आरोप लगाया कि करीब सात महीने पहले गोहाना में एक प्लॉट का सौदा हुआ था, जिसमें मंजीत ने हस्तक्षेप किया और सौदा रुकवा दिया। इस वजह से मीता के तीन लाख रुपये भी फंस गए।

मीता बरोदा हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने कहा कि हमले के पीछे पुरानी रंजिश और निजी विवाद हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button