UP: रामजन्म भूमि परिसर तक जाने वाली सड़क का नाम होगा कल्याण सिंह, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी, आज अतरौलिया में होगा अंतिम संस्कार

लखनऊ। (UP) आज पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले यूपी सरकार ने कई अहम फैसले किए हैं. अब अयोध्य में रामजन्म भूमि परिसर तक जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखा जाएगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी जानकारी दी.
(UP) केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर जाने वाली सड़क का नाम कल्याण सिंह मार्ग होगा. पीडब्ल्यूडी को इसको लेकर तमाम कागजी कार्यवाही जल्द पूरी करने को कहा गया है. अयोध्या के अलावा लखनऊ, अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर और प्रयागराज में भी एक-एक सड़क का नाम कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा.
Bhilai: जन्मदिन पर युवक की मौत, लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली गोली, कमर में लगी, अस्पताल में तोड़ा दम
(UP) इसके साथ ही अलीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर रखने का विचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर कैबिनेट में जल्द फैसला हो सकता है. कल्याण सिंह अलीगढ़ के अतरौली में ही जन्मे थे.