छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

शराब की बोतल में मिला मरा सांप, पामगढ़ शराब दुकान का मामला, शराबियों में पैदा हुआ डर

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के पामगढ़ में संचालित देशी शराब दुकान में उस वक्त हड़कंप की स्थिती निर्मित हो गई, जब शराब लेने पहुंचे एक युवक को बोतल में मरा हुआ सांपा नजर आया। देखते ही देखते यह खबर आसपास के इलाके में फैल गई और शराब के शौकीनों में डर पैदा हो गया। शराब दुकान के संचालकों ने बताया कि वेयर हाउस से ही शराब की आपूर्ती होती है, लिहाजा पैकेजिंग के दौरान ही लापरवाही बरती गई होगी।

प्रदेश के सरकारी शराब दुकानों में मिलने वाली मदिरा की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पिछले दिनों जहां कोरबा के हरदीबाजार में संचालित देसी शराब दुकान की एक बोतल में मरा हुआ मेंढक पाया गया था।

इलाके में फैली सनसनी

वहीं अब जांजगीर जिले के पामगढ़ में संचालित शराब दुकान में बिक रही शराब की बोतल में मरा हुआ सांप पाया गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और शौकीनों में शराब को लेकर डर पैदा हो गया है। बताया जा रहा है,कि ग्राम सोनसनी में रहने वाला एक युवक शराब लेने दुकान पहुंचा हुआ था। जहां उसने शराब की एक बोतल ली, जिसमें मरा हुआ सांप का बच्चा तैर रहा था। इस घटना से वह हड़बड़ा गया और इस घटनाक्रम की चर्चा पूरे क्षेत्र में होने लगी। सील बंद शराब में जिस तरह से मरा हुआ सांप पाया गया है वह सामान्य घटनाक्रम नहीं हो सकता। शराब की पैकेजिंग में ही लापरवाही बरती गई है क्योंकी इसकी आपूर्ती सीधे वेयर हाउस से ही होती है।

प्रदेश में यह दूसरी घटना



देसी शराब की बोतल में मरे हुए जीव जंतुओ के अवशेष मिलने की प्रदेश में यह दूसरी घटना है। पहली घटना कोरबा में आई थी जबकि दूसरी जांजगीर में। समय रहते शासन प्रशासन ने व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में जरुरी कदम नहीं उठाया तो वो दिन दूर नहीं जब देश के दूसरे राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी जहरीली शराब के सेवन से किसी की मौत होगी।

Related Articles

Back to top button