प्रसिद्ध वैद्यराज पद्मश्री हेमचंद मांझी को मिली नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी, Y श्रेणी की मिली है सुरक्षा

नारायणपुर। जिले के प्रसिद्ध वैद्यराज पद्मश्री हेमचंद मांझी को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी।मामला नारायणपुर जिले के धोडाई थानाक्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक जहां छोटेडोंगर माइंस के परिवहन संघ अध्यक्ष सहित चार लोगों को नक्सलियों द्वारा धमकी दी गई। नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन कमेटी ने कलीभाटा में फेंके गए पर्चे में लिखा है, “पुलिस सुरक्षा में गांव से कब तक बाहर रहोगे।”
पद्मश्री हेमचंद मांझी ने पिछले साल मई में पद्मश्री पुरस्कार लौटाने की घोषणा की थी और उपचार बंद करने का भी ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि लगातार नक्सलियों से मिल रही धमकियों के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। हाल ही में नक्सलियों ने उन्हें आमदई खदान का दलाल बताते हुए मौत की धमकी दी थी।