
रायपुर। भाजपा चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक हो रहा है. खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर रणनीति तय होगी। प्रत्याशी के नामों पर भी विस्तार से चर्चा होगी. प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित है। पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पूर्व अध्यक्ष विक्रम उसेंडी सहित अन्य नेता मौजूद हैं।