Uncategorized

इंद्रावती में बहे युवक का मिला शव, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था छात्र 

आशीष पदमवार@बीजापुर। जिले के भोपालपटनम में गुरुवार शाम को अपने कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ पिकनिक मनाने गए साथियों में इंद्रावती के मट्टीमरका में एक युवक डूब गया था.  लापता छात्र मुकेश कविराज भोपालपटनम कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। जिसके बाद शुक्रवार से एसडीआरएफ नगर सेना की टीम लगातार 48 घंटो से शव की तलाश कर रही थी।  

वहीं लापता छात्र के शव 48 घंटे बाद 4 बजे नदी से रेस्क्यू कर स्थानीय नगर सेना के बाढ़ बचाव दल द्वारा ढूंढ कर भोपालपटनम पुलिस को किया सुपुर्द कर पीएम हेतु भेज दिया है।।

Related Articles

Back to top button