
धमतरी। धमतरी में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी है, मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोटियाडीह की बताई जा रही है। जहां रविवार यानी आज सुबह स्टेडियम के पास युवक का शव पड़ा हुआ मिला है, मामले की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले में जांच शुरु कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह पोटियाडीह में स्टेडियम के पास लोगों युवक की लाश देखी, जिसकी पहचान खिलेश्वर साहू पिता स्व. रामाधर साहू निवासी खरतुली के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि मृतक युवक ड्राइवरी का काम करता था, जो बीते रात तकरीबन 8 बजे अपने घर से कहीं जाने के लिए निकला था…जो वापस घर नहीं लौटा, जिसका शव आज सुबह पोटियाडीह में स्टेडियम के पास पड़ा हुआ लोगों ने देखा।