छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कमरे में फांसी से लटका मिला युवक का शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

चूड़ामणि उपाध्याय@जांजगीर चांपा। जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के  दीनदयाल कॉलोनी के पीछे बद्री गार्डन के पास किराए के मकान में युवक प्रमोद बंजारे उम्र 20 वर्ष जिसकी घर के कमरे के अंदर फांसी से लटकता हुआ शव मिला था। मृतक युवक डभरा ब्लॉक के ग्राम फरसवानी का रहने वाला था जो अपने मां के पास कंप्यूटर की पढ़ाई करने के लिए गया था परिजनों ने उसके बड़े मामा सुरेश कुमार कुर्रे और छोटे मामा लखन लाल और मामी सुमित्रा कुर्रे के ऊपर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक डभरा ब्लॉक के ग्राम फरस् वानी का रहने वाला था उसे कंप्यूटर की पढ़ाई करने के लिए उसके मामा के पास भेजे थे मृतक के पिता पिता उमा शंकर बंजारे ने अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है उन्हों ने बताया की  28 अगस्त की दिन  सोमवार  की सुबह अपने ससुर कला रमा कुर्रे के साथ जांजगीर आए हुए थे। शाम 6 बजे तक वही थे। जिसके बाद लखन लाल की पत्नी सुमित्रा कुर्रे जब सक्ती से घर जांजगीर पहुंची तब मुझे और मेरे ससुर दोनो से दोनो पति पत्नी ने झगड़ा करने लगने जिसके घर से निकल दिया गया और पुत्र प्रमोद बंजारे को मेरे साथ नहीं आने दिया। वजह शासकीय जमीन 27 एकड़ के लगभग पटवारी लखन लाल कुर्रे और सुरेश कुर्रे दोनो ने मिलकर जमीन की हेराफेरी की है।  जिसमे मृतक युवक प्रमोद बंजारे के पास  बड़े मामा का फोन आया और छोटे मामा के आईडी की जानकारी मांगने पर दिया। जिसके बाद ही सब खेल जमीन को लेकर किया गया। जब जमीन दूसरे के नाम में बिक्री हो चुकी है। आईडी को दिए हो कहते हुए मारपीट और प्रताड़ित करने की  जानकारी फोन के माध्यम से अपने नाना और पिता जी को दिया था। जिसके बाद दोपहर में युवक से बात हुई मगर युवक ने कुछ नही बताया और रक्षा बंधन में आने की बात कही। 

युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जिसकी जानकारी 2 बजे करीबन युवक के छोटे मामा लखन लाल कुर्रे ने बताया था। जब लखन से पूछा की कहा थे तब कहा की ऑफिस के काम से गया हुआ था। घर में सुमित्रा बंजारे घर में थी। उसके बाद क्या हुआ नही पता चल पाया है।

Related Articles

Back to top button