दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Dead body of young man found hanging from tree) जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूरी पर ग्राम बाबा घटोली के नदी किनारे खेत में बबूल की पेड़ पर फांसी के फंदे पर युवक की झुलती लाश मिली. लाश मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई, और अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचने लगे.
जानकारी के मुताबिक (Dead body of young man found hanging from tree) युवक श्रवण कुमार पिता डोमार गोड़ उम्र 36 वर्ष जिला बिलासपुर थाना तखतपुर जुना पारा ग्राम पाली के रहने वाला है। कुछ दिनों पहले उसके पिता का स्वर्गवास हुआ था। तभी से वह मानसिक रोगी हो गया था। जिसके चलते 3 से 4 दिन पहले वह कहीं चला गया था। परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया।
(Dead body of young man found hanging from tree) तभी ग्रामीणों से सूचना मिला की बेमेतरा जिले के ग्राम बाबा घटोलि में एक अज्ञात शव मिला है। जानकारी मिलते ही परिजन शव की शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल बेमेतरा पहुंची। मगर पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच में जुटी गई है. क्यों कि युवक के शरीर में कई जगहों पर ब्लैड और घाव के निशान मिले हैं।