बीजापुर

Bijapur: डोंगिनुमा नाव पलटने से नदी में डूबे ग्रामीण का शव बरामद, 3 दिन पहले हुआ था हादसा, 4 लाख रुपए का मिलेगा मुआवजा

दंतेश्वर कुमार @बीजापुर। (Bijapur) तीन दिन पहले मरकापाल में डोंगिनुमा नाव पलटने से नदी में डूबे ग्रामीण श्याम यादव के शव को नगर सेना की टीम ने ढूंढ निकाला। घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी दूर ग्रामीण का शव मिला है।

Dantewada: नक्सलियों का उत्पात, गोपनीय सैनिक को उतारा मौत के घाट, घटनास्थल के लिए रवाना हुई सुरक्षाबल की टीम

शव के पंचनामा के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा।  (Bijapur) छत्तीसगढ़ शासन (Government of Chhattisgarh) के नियमानुसार 4 लाख का मुआवजा मृतक के परिजनों को दिया जाएगा।  (Bijapur) तहसीलदार जुगल किशोर के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम चला था ।

Related Articles

Back to top button