छत्तीसगढ़सूरजपुर

Surajpur:महिला को हाथी ने कुचला, बेटी और बहू के साथ लकड़ी लेने गई थी जंगल, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया आरोप

अंकित सोनी@सूरजपुर. जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सिंघरा गांव में 50 वर्षीय महिला को हाथी ने कुचल कर मार डाला है. दरअसल रविवार शाम मृतिका इन्द्रमनिया अपनी बेटी और बहू के साथ जलावन लकड़ी लेने गांव के पास जंगल में गई हुई थी. जहां उनका सामना एक हाथी से हो गया.

वही इन्द्रमनिया को हाथी ने कुचल कर मार डाला. बेटी और बहू ने भागकर अपनी जान बचाई. ऐसे में ग्रामीणो का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा हाथियों पर निगरानी नहीं रखी जाती और न ही ग्रामीणों को सूचना दिया जाता है. ऐसे में बीते कुछ सालों में सिंघरा गांव में 7 लोगो की जान हाथियों ने ले ली है. जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित है. वही हाथियों को लेकर दहशत का आलम है. फिलहाल मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए वन अमले के द्वारा प्रतापपुर ले जाया गया है. वही परिजनों को आर्थिक सहायता राशि के रूप में प्राथमिकी 25 हजार रुपए नगद दिया गया है.

Related Articles

Back to top button