छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर के जंगल में मिला बुजुर्ग का शव,3 से 4 दिन पुरानी है लाश, हाथी के हमले से मौत की आशंका

अंकित सोनी@सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के जंगल में एक बुजुर्ग का शव मिला है। शव 3 से 4 दिन पुराना है। मामला मोहरसोप से लगे गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान जंगल का है।

जानकारी के मुताबिक गांव के पास ही स्थित जंगल में कुछ ग्रामीण किसी काम से गए थे। वहां जब बदबू महसूस हुई तो मौके पर जाकर देखा तो बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई थी। हाथी के हमले से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम जांच कर रही है। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश सिंगरौली के बनईला गांव निवासी मायाराम के रुप में हुई है। 12 हाथियों का दल दो दिन पूर्व तक क्षेत्र में विचरण कर रहा था।

Related Articles

Back to top button