
कोरबा। जिले में शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालत में वृद्धा और उसके नाती-नातिन के शव को बरामद किया गया है। फिलहाल ये हत्या है खुदकुशी इसे लेकर मामला अटका हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक करतला निवासी बिजेंद्र कंवर की मां सूरज बाई (50) नातिन जानवी (7) और अखिल (5) को लेकर सुबह करीब 6 बजे पुटु (मशरूम) लेने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद तीनों काफी देर तक नहीं लौटे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि थाने से करीब 100 मीटर दूर तालाब में महिला का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस हादसा और खुदकुशी दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। हालांकि तालाब के बाहर बच्चों की चप्पल मिलना संदेह जता रहा है। इसके चलते गुत्थी और भी उलझी हुई है।