छत्तीसगढ़धमतरी

तालाब में पानी के अंदर मिला नवजात का शव, कपड़े में लिपटा था, पुलिस जांच में जुटी

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के कुरूद ब्लाक के ग्राम बगौद में मंगलवार को गांव के डोंगरी तालाब में लोंगों ने पानी के अंदर कपड़े में लपटे एक सप्ताह  के नवजात शिशु बालक की लाश देखी। जिसके बाद मौके पर सनसनी फैल गई। 

पुलिस के मुताबिक गांव में हरीश बंजारे की पत्नी ने सप्ताह भर पहले अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था।  जिसके साथ सोमवार की रात अपने कमरे में सोई थी। इसी बीच करीब रात 2 बजे महिला बाथरूम के लिये गई। जब वह लौटी तो उसके बिस्तर से बच्चा गायब था। जिससे उनके होश उड़ गए। जिसे ढूंढते हुए परिजनों एवं ग्रामीणों को सुबह नवजात की लाश मिली। जिसे पानी में फेंका गया है।

वही पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है…

Related Articles

Back to top button