सरगुजा-अंबिकापुरछत्तीसगढ़

आठवीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मिला शव, दो हफ्ते से नहीं गया था घर, जांच जारी

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आठवीं में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही हैं। दरसअल मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारी के रहने वाले आशीष लकड़ा का संदिग्ध अवस्था में थाना से महज 200 मीटर दूरी पर शव मिला है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। इधर छात्र के शव के परिस्थितियों को देखते हुए प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं छात्र पिछले दो सप्ताह से घर नहीं गया था। इधर मणिपुर पुलिस पूरे मामले की जांच पीएम रिपोर्ट आने के बाद करने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button