
रायपुर। राजधानी के आरंग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है..यहां एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है..सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया..पुलिस के मुताबिक युवक शराब का आदी था…जिससे आशंका जताई जा रही है कि शराब पीने के बाद नाले में गिरने से उसकी मौत हो गई…
मिली जानकारी के अनुसार, आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहमेला गांव के एक नाले में युवक की लाश मिली है. युवक की पहचान मोहमेला निवासी रोहित कुर्रे (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है.