पीडब्ल्यूडी सड़क पुलिया के नीचे मिला एक व्यक्ति का शव….

देबाशीष बिस्वास@पखांजुर. कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के देवपुर ग्रामपंचायत के पीडब्ल्यूडी सड़क के पुलिया के नीचे एक व्यक्ति का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गया है,ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उडीसा के निवासी रंजीत मंडल नामक व्यक्ति अपने साथियों के साथ देवपुर पंचायत के गांव पिह्वी नं.3 के धर्मराज मालाकार नामक व्यक्ति के घर पर रह कर हैंड बोर खनन का काम किया करता था,

वही बताया जा रहा है कि मृतक रंजीत मंडल शौच करने के उद्देश्य से पुलिया के नीचे गया होगा. वही पुलिया के नीचे इलेक्ट्रिक मोटर पंप लगा हुआ था पानी एवं चारों ओर गीली मिट्टी के बजाय से बिजली की चपेट में आने पर रंजीत मंडल की मौत हो गई हैं,

सूचना पर पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए एवं मामले की जांच में जुटी हुई हैं,अगर बिजली की चपेट में आने से रंजीत मंडल की मौत हुई हैं तो देखने वाली बात ये होगी कि उक्त इलेक्ट्रिक मोटर को किस प्रवधान से चलाया जा रहा है।


संवाददाता –
मोबाइल नं – 7587849010,6266609661

Exit mobile version