StateNews

कलिंग यूनिवर्सिटी में नेपाली छात्रा का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में गुरुवार को एक नेपाली स्टूडेंट अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली। स्टूडेंट की पहचान प्रसा साहा (18 साल) के रूप में हुई है। वह बीटेक साइंस की थी। स्टूडेंट की मौत पर प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है।

भुवनेश्वर पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि स्टूडेंट की मौत के बारे में दिल्ली में नेपाली दूतावास को सूचना दे दी गई है। प्रसा के माता-पिता को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। वे शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंचेगे। इसके बाद ही पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। इससे पहले फरवरी में एक अन्य नेपाली स्टूडेंट प्रकृति लामसाल ने भी आत्महत्या कर ली थी।

अटेंडेंस के समय दरवाजा न खोलने पर शक हुआ

पुलिस ने बताया कि हॉस्टल के अधिकारी शाम करीब सात बजे स्टूडेंट्स की अटेंडेंस ले रहे थे। जब वे कमरा नंबर 111 का दरवाजा खटकाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब हॉस्टल का कमरा खोला तो प्रसा का शव पंखे से लटकता पाया।

Related Articles

Back to top button