छत्तीसगढ़बलौदाबाजार
लवन वन परिक्षेत्र में मिला 2 तेंदुए का शव, 3 डॉक्टरों की टीम के साथ मृत शरीर कों किया गया दफ़न, वन विभाग पर उठ रहे सवाल

जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिला के लवन वन परिक्षेत्र क्रमांक 114 मे 2 तेंदुए का शव मिला हैं. वन विभाग ने एक माह पुर्व मौत की पुष्टि की है. पशु चिकित्सकों ने तेदुंए में मांस नहीं मिलने के कारण उसका पोस्टमार्टम नहीं कर पाए हैं. तेंदुए के खाल, दाँत, नाखून सहित स्नायु तंत्र को 3 डॉक्टरों की टीम के साथ तेदुंए के मृत शरीर के बचे अवशेष को दफन किया गया है. पूरे मामले में बीड गार्ड नंदू बघेल सहित वन अमल पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. लगभग एक माह पहले देवपुर रेंज में भी हाथी की मौत हो चुकी है.