फांसी के फंदे पर लटकी मिला 14 साल के युवक की लाश, कल शाम से था लापता

रायपुर। राजधानी के उपरवारा इलाके में एक 14 साल के नाबालिग लड़के की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला राखी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हिमांशु साहु 14 साल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, वह उपरवारा का रहने वाला था, जो कल शाम से लापता था।

ग्रामीणों ने आज सुबह पेड़ पर उसकी लटकती लाश देखी। इसके बाद मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version