Chhattisgarh: राज्यपाल ने पत्र लिखकर जताई थी आपत्ति, राज्य सरकार ने भेजे अपने 2 प्रतिनिधि, हुई ये चर्चा

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा और उपसचिव रोक्तिमा यादव को हटाए जाने के बाद राज्यपाल ने पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद राज्य सरकार ने अपने प्रतिनिधि राजभवन भेजें है।(Chhattisgarh) सरकार के दो मंत्री राज्यपाल को स्पष्टीकरण देने पहुंचे हैं। मंत्री रविन्द्र चौबे और मोहम्मद अकबर ने राज्यपाल की नाराजगी दूर करने के संबंध में चर्चा की।
(Chhattisgarh) साथ मे बस्तर कमिश्नर रहे नए राज्यपाल सचिव अमृत कुमार खलखो भी साथ मौजूद थे। नए राज्यपाल सचिव अमृत ख़लखो को राज भवन ने ज्वाइनिंग नही लेने दी. मंत्रियों से चर्चा के बाद राजभवन और राज्यपाल के बीच तल्खी कम होने की संभावना है। टकराहट की बातों से दोनों मंत्रियों ने इंकार किया। राज्यपाल से सद्भावना पूर्ण वातावरण में दोनो मंत्रियों ने चर्चा की।
Chhattisgarh: मंत्री मोहम्मद अकबर और रविंद्र चौबे ने की राज्यपाल से मुलाकात, कही ये बात