मनोज जंगम@जगदलपुर। जिले के ग्राम बिरिगपाल जंगल में सड़ी गली हालत में एक शव मिला है। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है…बता दें कि जगदलपुर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बिरिंगपाल में लाश मिली है..शव की पहचान अभी तक नही हो पाई है…पुलिस शव के पहचान में जुटी हुई है..
सड़ी गली हालत में मिला शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी
