लाला उपाध्याय@जांजगीर-चांपा। (Sucide) जिले डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पुटिडीह खार के नीम के पेड़ पर अज्ञात व्यक्ति की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली है।
गांव के लोगों ने करीब 1:30 बजे के करीब सरपंच को सूचना दी।
जिसकी सूचना पुटीडीह के सरपंच शिव शंकर साहू ने डभरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक गांव के खार में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली।
जिस पर थाना डभरा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच की गई।
पुलिस मौके में पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा गया।
Lockdown effect: सावधान! लॉकडाउन की लक्ष्मण रेखा लांघने से पहले जरूर पढ़े ये खबर, नहीं तो हो जाएगी कार्रवाई
शव का शिनाख्त ग्राम सपोस निवासी (45) वर्षीय दिलेश्वर सिदार के रूप में हुई।
जिसने अज्ञात कारणों से पुटीडीह के खार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
वही डभरा पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा भेजा गया है।
पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फांसी किस कारण से लगाया है।
इसकी जांच की जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।