छत्तीसगढ़
बंद मकान से मिली लाश, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

दुर्ग। जिले के दरबारमोखली इलाके में खंडहर नुमा मकान से लाश मिली है. जिस मकान से लाश बरामद हुई उस मकान के दरवाजे पर ताला लगा था. मकान से जब बदबू आने लगी तब पता चला कि मकान में शव सड़ रहा है. ‘घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। जिससे पता चला कि लाश करीब चार दिन पुरानी है”.
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया. जांच में पता चला कि लाश करीब चार दिन पुरानी है. शव पूरी तरह से खराब हो चुका है. गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि टिकेश्वर देशमुख अपनी पत्नी और सास के साथ ससुराल में रहता था. मृतक मूलत: मरोदा निवासी है. अक्सर पत्नी से उसका विवाद होते रहता था. मौके पर उसकी पत्नी अनीता देशमुख और सास भारती वर्मा घर में ताला लगाकर भाग गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है.”