छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
युवक की झाड़ी में फांसी से लटका हुआ मिला शव,इलाके में फैली सनसनी

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अंबिकापुर गांधीनगर थाना क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर एक युवक की झाड़ी में फांसी से लटका हुआ शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
आपको बता दें कि अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मॉर्निंग वॉक जा रहे युवकों ने बाबरा पेट्रोल पंप के पास झाड़ी में युवक की शव देखने पर तत्काल गाँधीनगर पुलिस को सूचना दी गई.
इधर मौके पर पहुंची गाँधीनगर पुलिस ने शव का पंचनामा किया। इसी दौरान उस युवक के जेब से आधार कार्ड मिला। जिसमें नाम तपेश्वर कोरिया जिले शिवपुर चर्चा कॉलोनी का पता चलने पर आधार के पते से संबंधित जिले के थाने से गाँधीनगर पुलिस जानकारी जुटा रही है. वही पुलिस ने शव पीएम को लिए भेज दिया है और आगे की जांच जुट गई है ।