मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से दो माओवादियों के शव और दो एसएलआर रायफल बरामद, 1 महिला माओवादी सहित 2 नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को मिली थी सफलता

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से दो माओवादियों के शव और दो एसएलआर रायफल सुरक्षाबलों ने बरामद की है। मुठभेड़ में 1 महिला माओवादी सहित 2 माओवादियों को मार गिराने में पुलिस पार्टी को सफलता मिली है। घटना स्थल से 2 एसएलआर, 1 नग मस्केट, बरामद की गई है. सर्चिंग के दौरान टेकमेटा के जंगलों से 1 घायल माओवादी को भी पकड़ा गया. सुबह 7 बजे के करीब यह मुठभेड़ हुई है. बीजापुर के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है। बीजापुर की DRG और महाराष्ट्र सी-60 की संयुक्त टीम नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के टेकमेटा, बड़े काकलेर, छोटेकाकलेर एरिया में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी. उसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर पुलिस ने की है.

Exit mobile version