एक ही फंदे पर लटकी मिली युवक युवती की लाश,  प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में ग्राम सुपातराई के आश्रित मोहल्ला तिहलापताई से एक प्रेमी जोड़े की पेड़ पर लटकी हुई लाश मिलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के मुताबिक सुबह खेत पर काम करने आए स्थानीय लोगों ने यह दृश्य देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का जांच शुरू कर दी है।प्रेमी जोड़े की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. घटना स्थल से पर्स, रुमाल और एक बाइक मिली है, जिसके आधार पर मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. आसपास गांवों में मुनादी भी कराई जा रही है.

Exit mobile version