एक ही परिवार के 4 लोगों का मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद इलाके के बागबहारा थानाक्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों का शव बुधवार सुबह तड़के मिला। परिजनों और पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर में 40 साल के बसंत पटेल, उनकी पत्नी भारती, 11 साल की बेटी और 4 साल के बेटे का शव मिला है। बसंत पटेल अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में प्यून के पद पर काम करते थे।
पुलिस को आज सुबह इस घटना की सूचना मिली। डॉग स्क्वाड और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। बसंत पटेल का शव फांसी पर लटका मिला, वहीं पास में उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के शव भी मिले। पुलिस का शक है कि बसंत पटेल ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली। हालांकि अभी जांच जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।