Ambani परिवार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में डीसीपी ने कहा- जल्द सुलझा लेंगे केस

मुंबई। रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. साथ ही अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस घटना की जानकारी देते हुए मुंबई जोन-2 के डीएसपी निलोत्पल ने बताया कि पुलिस ने रिलायंस अस्पताल और अंबानी परिवार के घर ‘एंटीलिया’ की सुरक्षा बढ़ा दी है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमने तीन टीमें बनाई हैं, जल्द ही हम मामले को सुलझा लेगें.’ वहीं यह धमकी भरा कॉल करने वाले को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘केवल एक कॉल आया था. उस कॉल का गहन विश्लेषण किया जा रहा है. फिलहाल हम इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं कर पाएंगे.’

.

Exit mobile version