
बालोद। अमृततुल्य चाय दुकान में काम करने वाली युवती ने संचालक पर दैहिक शोषण का आरोप लगाया हैं…पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पीड़िता कई महीनों से अमृततुल्य चाय दुकान में काम कर रही थी..वहां के संचालक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस दौरान आरोपी ने वीडियो भी बनाकर ब्लैकमेल करने लगा…बाद में युवक को काम से निकाल भी दिया..जिससे हताश युवती ने थाने पहुंचकर संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कराया. जिसपर अपराध धारा 376 (2)(N) दर्ज कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.