देश - विदेश

मां के लिए बेटी दुबई से भर लाई टमाटर, दिलचस्प है ये स्टोरी

नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों में टमाटर की कीमतें 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. इसका असर जनता की जेब पर पड़ रहा है. यह देख एक बेटी अपनी मां के लिए दुबई से 10 किलो टमाटर सूटकेस में रखकर ले आई. ट्विटर पर इस कहानी को परिवार की दूसरी बेटी ने शेयर किया है.

दरअसल, ‘रेव्स’ नाम के एक ट्विटर हैंडल से यह कहानी शेयर की गई है. ट्विटर यूजर ने लिखा, “मेरी बहन अपने बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियां मनाने  दुबई से भारत आ रही थी. उसने मां से पूछा कि क्या दुबई से कुछ लाना है? इस पर मां ने कहा कि 10 किलो टमाटर ले लाओ. और बहन भी एक सूटकेस में 10 किलो टमाटर पैक करके ले आई.”

ट्विटर यूजर ने आगे लिखा, “हमारा परिवार बहुत अधिक मात्रा में टमाटरों का उपयोग करता है, इसलिए अब दुबई से आए इन टमाटरों से अचार, चटनी जैसी कुछ बनाऊंगी. इस ट्वीट को अब तक 54,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Related Articles

Back to top button