छत्तीसगढ़गरियाबंद

सुबह -सुबह गांव में दिखा नन्हा शावक, दहशत में ग्रामीण

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम गनियारी में आज तड़के सुबह तेंदुआ का नन्हा शावक दिखने से ग्रामीण काफी दहशत में है।

ग्राम के समीप लगे जंगल मे आज तड़के सुबह ग्रामीण रोजगार गारंटी में कार्य करने में लगे थे वहीं मौके पर मजदूरो  तेंदुआ का नन्हा शावक देखकर  फिंगेश्वर वन विभाग को सूचना दिये। किसी अनहोनी घटना होने के पहले ही मौके पर वन अमला पहुंचते ही नन्हे शावक की सुरक्षा में जुट गए। वहीं आसपास मादा तेंदुआ होने की संभावना को देखते हुए गांव में अलर्ट जारी किया गया है। दंतैल हाथी के बाद अब ग्रामीण खूंखार तेंदुए के आमद से काफी दहशत में है। हालांकि वन अमले ने सुरक्षा के एहतियात को देखते हुए नन्हे शावक को जंगल मे निगरानी में छोड़ दिए हैं व ग्रामीणों को  मादा तेंदुवे से शतर्क रहने  हिदायत भी दिए हैं।

Related Articles

Back to top button