‘मन की बात’ में फिर गूंजा दंतेवाड़ा का नाम

दंतेवाड़ा में शिक्षा की उड़ान: प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में की सराहना
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 122वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की उपलब्धियों का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह इलाका कभी माओवाद से प्रभावित रहा है, लेकिन आज शिक्षा और विकास का प्रतीक बन चुका है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में दंतेवाड़ा जिले ने करीब 95 प्रतिशत सफलता दर के साथ राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 12वीं परीक्षा में भी यह जिला छठवें स्थान पर रहा, जो एक बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी ने कहा कि दंतेवाड़ा के बच्चे विज्ञान में रुचि रखते हैं, और खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले भी बस्तर ओलंपिक और स्थानीय विज्ञान प्रयोगशालाओं की चर्चा उन्होंने की थी।
बदलाव की मिसाल बना दंतेवाड़ा
प्रधानमंत्री ने कहा, “सोचिए, जिस जिले में कभी माओवाद चरम पर था, आज वहां शिक्षा का परचम लहरा रहा है।” यह बदलाव देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है और यह दिखाता है कि संघर्ष के बीच भी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा जा सकता है।