देश - विदेश

घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, खेतों में मिली लाश

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां बुधवार शाम एक तेंदुए ने पांच साल की बच्ची पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. तेंदुए के हमले की वजह से ग्रामीणों में भय का माहौल है. बीते दस दिनों में तेंदुए के हमले की ये चौथी घटना है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यह घटना गोगुंदा कस्बे के माजावाड़ इलाके में हुई. यहां एक बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. उसी दौरान वहां तेंदुआ पहुंच गया. तेंदुआ बच्ची को घसीटकर खेतों की तरफ ले गया और उस पर हमला कर दिया. गोगुंदा थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि बच्ची का शव गुरुवार की सुबह बुरी हालत में गांववालों को खेत में मिला. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

पिछले 10 दिनों में तेंदुए के हमले की यह चौथी घटना है. इससे पहले 18 सितंबर को 16 साल की लड़की पर तेंदुए ने हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. वहीं 19 सितंबर को 50 साल की व्यक्ति पर हमला किया गया था. इसके अलावा 20 सितंबर को 40 साल की महिला पर अटैक कर तेंदुए ने जान ले ली थी. लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद वन विभाग हरकत में आया.

Related Articles

Back to top button