छत्तीसगढ़
Dantewada: इनामी नक्सली गिरफ्तार, CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, सरपंच की हत्या में था शामिल

दंतेवाड़ा। कुआकोंडा थाना क्षेत्र ग्राम छोटेगुडरा के जंगल में CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली तोडा मंडावी ने 8 साल पहले सरपंच की हत्या की थी. जिसके बाद पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था.
साल 2019 में छोटेगुडरा सरपंच की हत्या में शामिल था. इसके अलावा आगजनी, सड़क काटना, बैनर पोस्टर लगाने जैसे कई नक्सली घटनाओं में भी सक्रिय था. कुआंकोण थाना में पकड़े गए नक्सली के खिलाफ कई मामले दर्ज है.
जानकारी के मुताबिक जंगल में नक्सलियों की मौजूद की सूचना पर फोर्स सर्चिंग पर निकली थी. तभी छोटे गुडरा और चालकी पारा के बीच जंगल में पुलिसबल को देखकर एक ग्रामीण छिप के भागने लगा. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.