Dantewada: नक्सलियों की कायराना करतूत, सर्चिग के दौरान ब्लास्ट कर भागे माओवादी, 1 जवान घायल
Khabar36 Media
File Photo
दंतेवाड़ा। (Dantewada) नक्सली अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सुकमा पुलिस की संयुक्त एंटी नक्सल के तहत जवान जंगल में सर्चिग के लिए निकले थे। तभी नक्सली वहां प्रेशर आईईडी ब्लास्ट कर भाग निकले।
(Dantewada) जिससे एक जवान घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए दंतेवाड़ा के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। (Dantewada) यह मामला नहाड़ी के जंगलों का है। बताया जा रहा है 2 दिनों से सर्चिग ऑपरेशन चल रहा है। इस घटना की पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है।