दंतेवाडा

Dantewada: जानिए क्या है ‘बदलेम ऐडका बदलता मन अभियान’, जिसकी शुरूआत एसपी ने की….Video

दंतेवाड़ा। (Dantewada) दंतेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा बदलेम ऐडका अर्थात बदलता मन अभियान की शुरुआत की गयी।

(Dantewada) इस अभियान के अंतर्गत लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पित नक्सली, जेल में बंद नक्सली, जेल से रिहा नक्सली, नक्सल पीड़ित परिवार एवं नक्सल संगठन में सक्रिय नक्सली के परिवार का काउंसलिंग कर आत्मविश्वास बढ़ाने और सरकार की नीति एवं योजनाओं का लाभ उठाकर परिवार के साथ सम्मान पूरा जीवन यापन करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।

Mp By Election Result: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सिंधिया बीजेपी में ऐसे घुले, जैसे दूध में शक्कर

इस अभियान के तहत नक्सलवाद, नक्सली अत्याचार, नक्सली घटनाएं, नक्सली के परिवार की वर्तमान स्थिति, आत्मसमर्पित नक्सली की वर्तमान स्थिति एवं शहीद पुलिस परिवार की परिस्थिति का आकलन कर डेटाबेस तैयार किया जाएगा। नक्सलवाद से आदिवासी संस्कृति पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव, उनकी कला, सामाजिक जीवन, आर्थिक जीवन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक जीवन पर बदलाव जिससे आदिवासी संस्कृति खतरे में पड़ गई है

Marwahi By Election Result: मरवाही में ‘हाथ’ का चला जादू, इधर जीत से गदगद नेताओं ने कही ये बात

(Dantewada) इसका आकलन किया जाएगा। साथ ही इन लोगों को भारतीय संविधान, विभिन्न कानून, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के लिए बनाए गए विशेष कानून, प्रशासनिक संरचना, सरकार के समस्त विभागों की विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा दंतेवाड़ा जिला एवं अन्य नक्सल प्रभावित जिलों व सामान्य जिलों के निवासियों के जीवन स्तर की तुलना कर बताया जाएगा कि  नक्सलवाद के कारण क्षेत्र विकास की दौड़ में कितने पिछड़े हुए हैं।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं लोन वर्राटू के तहत आत्मसमर्पित नक्सली व जेल से रिहा नक्सली उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ ठेकेदारों व कुछ पत्रकारों का भी बदलेम ऐडका करवाया जायेगा। कुछ पत्रकार व कुछ ठेकेदार भी नक्सलियों से मिले हुये है।

Related Articles

Back to top button