दंतेवाडा
Dantewada: जिला पुलिस और डीआरजी की टीम की कार्रवाई, तीन नक्सली स्मारकों को किया ध्वस्त

दंतेवाड़ा। (Dantewada) जिला पुलिस और डीआरजी की टीम ने तीन नक्सली स्मारकों को ध्वस्त किया. डिवीसीएम दरभा डिवीजन मलांगिर एरिया कमेटी विनोद हमला और गुण्डाधुर का स्मारक ध्वस्त किया गया। गोन्डेरास और गादीरास के जंगलों में नक्सली स्मारत ध्वस्त किया गया. एसपी अभिषेक पल्लव ने पुष्टि की.



